गुमला : इंटरमीडिएट की परीक्षा में संत इग्नासियुस उवि गुमला के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कला संकाय में प्रतिमा तिर्की ने 63.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही.
वहीं विज्ञान संकाय में नजीबुल्लाह रहमानी ने 67 प्रतिशत अंक हासिल कर विज्ञान संकाय में विद्यालय टॉपर रहे. विद्यालय प्रधान फा इरेंसियुस मिंज ने कहा कि इस वर्ष कला व विज्ञान में छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है.