गुमला : पालकोट प्रखंड के बघिमा के समीप विगत शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गुमला के जवाहर नगर के निखिल कुमार व सरोज कुमार शामिल हैं. दोनों किसी काम से बाइक पर पालकोट गये हुए थे. वहां से शाम लगभग सात बजे लौटने के दौरान बघिमा के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ से जा टकराया. इस घटना में सरोज का एक हाथ टूट गया.
निखिल के माथे और पैर पर गहरी चोट लगी है. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के संबंध में उन लोगों ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद वे लोग शाम सात बजे से रात 10 बजे तक बेहोशी की हालत में घटना स्थल पर पड़े हुए थे. इस दौरान किसी राहगीर ने भी उन लोगों को नहीं देखा. होश आने के बाद परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर दुर्घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए संत जोसेफ अस्पताल में भरती कराया.