फिर शव को पानी से निकालने का प्रयास शुरू हुआ, लेकिन शव निकालने के क्रम में चौकीदार का पैर फिसल गया और शव नदी की तेज धारा में बह गया.
ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह हुई तेज बारिश के कारण नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था. जिस कारण शव को निकालने में पुलिस को परेशानी हो रही थी. इस संबंध में एसआइ एमएन सिंह ने बताया कि शव सड़ा गला था. जिस कारण पहचान नहीं हो सकी. संभवत: डूबने से उसकी मौत हुई होगी.