गुमला : सदर अस्पताल गुमला में निरंकुश व्यवस्था के विरोध में झाविमो ने बुधवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना दिया. साथ ही कचहरी परिसर से लेकर एसएस बालिका स्कूल पथ, जशपुर रोड होते हुए सदर अस्पताल तक जुलूस निकाला. अस्पताल से उपाधीक्षक डॉ आरएन यादव से मुलाकात कर व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. सुधार नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
इससे पूर्व धरना स्थल पर मोरचा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि दिनों दिन सदर अस्पताल की व्यवस्था खराब होती जा रही है. एक बार गलती होती है, तो दोबारा में उस गलती को सुधारा जाता है, लेकिन सदर अस्पताल की निरंकुश व्यवस्था के कारण आये दिन वही गलती की जा रही है. जिस कारण कई मां की गोद सूनी हो जा रही है. पिता अपने कंधे पर अपने बेटे का शव ले जा रहा है. अस्पताल पहुंचने वालों को न तो सही से चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है और न ही दवा दी जा रही है.
जिस कारण आये दिन अस्पताल में इलाज और दवा के अभाव में किसी ने किसी बच्चे की मौत हो रही है. अस्पताल के चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में बैठते हैं, जहां पैसे लेकर अच्छा इलाज करते हैं. वही चिकित्सक जब अस्पताल में बैठते हैं, तो छोटी-छोटी चीजों के लिए रेफर कर देते हैं. श्री तिर्की ने कहा कि अस्पताल पर सरकार का नियंत्रण नहीं है, जिस कारण अस्पताल के चिकित्सक बेलगाम हो गये हैं. श्री तिर्की ने कहा कि इस कुव्यवस्था से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2019 के चुनाव में वर्तमान सरकार को ही उखाड़ फेकेंगे. राज्य में झाविमो की सरकार बनेगी, तो व्यवस्था में सुधार होगा और राज्य से भय, भूख व भ्रष्टाचार का खात्मा होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा, महासचिव महेंद्र उरांव, सचिव महीप उरांव, एतवा गोप, चौका उरांव, पिंटू उरांव, महेंद्र भगत, महादेव बड़ाइक, ग्रेगोरी लकड़ा, रंजीत लकड़ा व किरण लकड़ा सहित काफी संख्या में मोरचा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.