ये बातें जनजातीय युवा नेता सह उप प्रमुख सुशील दीपक मिंज ने कही. झारखंड सरकार द्वारा धर्मांतरण बिल पारित करने के विरोध में मंगलवार को जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. सामाजिक कार्यकर्ता बसंत गोप व विश्वनाथ उरांव ने कहा कि सरना व ईसाई समाज में उन्माद पैदा करने के लिए भाजपा सरकार ने धर्मांतरण बिल लाया है. आदि काल से ईसाई व सरना समाज भाईचारे व प्रेम के साथ रहता आया है, जिसे यह सरकार देख नहीं पा रही है. प्लासिदियुस टोप्पो व अनूप संजय टोप्पो ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के अस्तित्व को मिटा देना चाहती है. उन्होंने स्थानीय विधायक व सांसद को आड़े हाथों में लेते हुए उन्हें ईसाई विरोधी बताया.
कांग्रेस नेता चुमनू उरांव व बैरागी उरांव ने कहा कि जनजातीय समाज के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी. धरना के उपरांत सीएम रघुवर दास, विधायक शिवशंकर उरांव व सांसद सुदर्शन भगत का पुतला दहन किया गया. मौके पर नवीन कुजूर, रणधीर कुजूर, विक्टर एक्का, ज्योति नीलीमा, उषा लिमा तिग्गा, एमरेंसिया कुजूर व अशोक उरांव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.