29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान में शबनम व कला में मरसा नाग टॉपर

गुमला : झारखंड एकेडमी काउंसिल 2013 की परीक्षा में गुमला जिले के सभी विद्यालयों ने हर संकाय में छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. उसरुलाइन कॉन्वेंट इंटर बालिका कॉलेज की छात्र मरसा नाग ने कला संकाय में 351 अंक प्राप्त कर 70.2 प्रतिशत प्राप्त कर कला संकाय में जिला टॉपर रहीं. वहीं जेबीआर स्कूल करौंदी […]

गुमला : झारखंड एकेडमी काउंसिल 2013 की परीक्षा में गुमला जिले के सभी विद्यालयों ने हर संकाय में छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. उसरुलाइन कॉन्वेंट इंटर बालिका कॉलेज की छात्र मरसा नाग ने कला संकाय में 351 अंक प्राप्त कर 70.2 प्रतिशत प्राप्त कर कला संकाय में जिला टॉपर रहीं.

वहीं जेबीआर स्कूल करौंदी (पंपापुर महाविद्यालय पालकोट) की विज्ञान संकाय की छात्र शबनम केरकेट्टा 74.2 प्रतिशत प्राप्त कर जिला टॉपर रही.

जेबीआर स्कूल करौंदी के विज्ञान संकाय के छात्र अतुल रंजन ने 69.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के द्वितीय टॉपर व छात्र ज्योत्सना साहू ने विज्ञान में ही 68.6 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया.

जेबीआर स्कूल करौंदी के निदेशक राजकुमार साहू ने कहा कि विद्यालय के विज्ञान संकाय में कुल 74 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 42 छात्र-छात्रा प्रथम स्थान व 32 छात्र-छात्र द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है.

इस वर्ष विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के परीक्षाफल शत प्रतिशत होने से निदेशक ने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक की कड़ी मेहनत व अभिभावकों को सहयोग से परीक्षाफल शत प्रतिशत हुआ है.

उसरुलाइन कॉन्वेंट इंटर बालिका कॉलेज : वहीं उसरुलाइन कॉन्वेंट इंटर बालिका कॉलेज में द्वितीय स्थान उषा मिंज 69, संगीता बाड़ा 64.8, पूनम खलखो 64, संजीता तिर्की 63.8 ने प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है. वहीं सांइस में सुरभि कुमारी ने 61.8 प्रतिशत प्राप्त कर विज्ञान संकाय में विद्यालय टॉपर रहीं.

उसरुलाइन कॉन्वेंट इंटर बालिका महाविद्यालय की प्राचार्या सि सरिता ने कहा कि इस वर्ष महाविद्यालय का परीक्षाफल संतोषजनक रहा है. विद्यालय प्रधान ने कहा कि कला संकाय में कुल 86 छात्राओं व विज्ञान में कुल 17 छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुई थीं.

संत पात्रिक प्लस टू उवि गुमला : वहीं संत पात्रिक प्लस टू उवि गुमला की छात्र अर्चना ममता कुजूर ने कला संकाय में 69.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहीं. दीपिका बारला ने 63.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय,अभय बाडा ने 63 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय, रेशमा तिर्की ने 62.4 प्रतिशत प्राप्त कर चतरुथ, डेजी अनिता वर्मा ने 62 प्रतिशत कर पंचम, रेशमा किरण खलखो व मंगल खलखो ने 61.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉपर में छठा स्थान पर रहे. वहीं विज्ञान संकाय में अजय तिर्की ने 67.2 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे.

विज्ञान संकाय में डेविड निर्मल कुजूर ने 67.2 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय, एनेंद्र कुमार ने 62.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय, रूपेंद्र उरांव ने व अरविंद्र कुजूर ने 61.4 प्रतिशत प्राप्त कर चतुर्थ स्थान व पंचम स्थान उषा कुमारी ने 60.6 प्रतिशत प्राप्त कर रहीं. इस मौके पर विद्यालय प्रधान फा रामू विसेंट मिंज ने सभी परीक्षार्थी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

फामिंज ने कहा कि आप सभी टय़ूशन पर आधारित न रहें. क्योंकि टय़ूशन से कुछ सफलता तो मिलती है लेकिन पूर्ण सफलता नहीं मिलती है. आप सभी छात्र-छात्र स्वंय पढाई पर ध्यान केंद्रित कर अध्ययन करें सफलता अवश्य मिलेगी. वर्ष 2013 की जैक परीक्षा में कला संकाय में कुल 82 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी थी, जिसमें 18 ने प्रथम स्थान, द्वितीय 45 व तृतीय 2 ने प्राप्त किया. वहीं विज्ञान संकाय में कुल 115 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी थी, जिसमें प्रथम स्थान 7,द्वितीय 63 व तृतीय 1 ने प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें