गुमला : सीआरपीएफ 218 बटालियन की बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय व प्रज्ञा केंद्र में लगभग तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रूव में अनुमंडल से हिंदी में बना जाति प्रमाण पत्र जमा किया गया था. जिसे बहाली प्रक्रिया के दौरान रद्द करते हुए अभ्यर्थियों से अंग्रेजी में बना जाति प्रमाण पत्र की मांग की गयी. अभ्यर्थियों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दोबारा आवेदन जमा किया. लेकिन प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिल सका. इसके अलावा जिस अभ्यर्थी को हाइट सीमा में छूट चाहिए था.
उनसे हाइट प्रमाण पत्र भी मांगा गया. हाइट प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ अनुमंडल कार्यालय में उमड़ पड़ी. सभी अभ्यर्थियों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया. लेकिन आवेदन पर समय पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को नहीं दिया जा सका.
इससे गुस्साये अभ्यर्थियों ने लगभग तीन घंटे तक कार्यालय को घेरे रखा और हो-हल्ला करने लगे. बाद में जिला पुलिस के सहयोग से अभ्यर्थियों को शांत करा गया और आनन-फानन में प्रमाण पत्र बनाकर कुछ अभ्यर्थियों के बीच वितरण किया गया.