केरसई: बासेन पंचायत के करंगागुड़ी कुसमाजोर के नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, करंगागुड़ी बाजुटोली निवासी मंगल कुजूर (40) पतराटोली गया था. बुधवार को अपराह्न तीन बजे घर लौट रहा था. नदी पार करने के क्रम में तेज धारा में बह गया. खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला.
शुक्रवार की सुबह चामुटोली स्थित चेकडैम में ग्रामीणों ने एक शव देखा, जिसकी पहचान मंगल कुजूर के रूप में की गयी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, मुखिया शिशिर मिंज व एएसआइ अनूप प्रसाद घटना स्थल पहुंचे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बीडीओ दिनेश कुमार ने मृतक के परिवार को दो हजार रुपये की मुआवजा राशि दी. मौके पर कर्मचारी विजय शंकर प्रसाद, पंचायत सेवक परशुराम साहू, जस्टीन कुल्लू व कमरूस डुुंगडुंग सहित अन्य उपस्थित थे.