27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने श्रमदान कर बेलदाहा डैम की मरम्मत की

25 वर्ष पूर्व चार लाख की लागत से बना था बेलदाहा डैम वर्ष 1998 में नक्सलियों ने करायी थी मरम्मत बिशुनपुरा : ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत करायी गयी बेलदाहा डैम के छतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों ने श्रम दान कर बांध की मरम्मत की़ ग्रामीणों ने कहा की इस मामले को लेकर कई बार […]

25 वर्ष पूर्व चार लाख की लागत से बना था बेलदाहा डैम
वर्ष 1998 में नक्सलियों ने करायी थी मरम्मत
बिशुनपुरा : ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत करायी गयी बेलदाहा डैम के छतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों ने श्रम दान कर बांध की मरम्मत की़ ग्रामीणों ने कहा की इस मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से गुहार लगायी. लेकिन किसी ने नहीं सुनी़ समाचार के अनुसार बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी व सेमरी दोनों गांव के सीमा पर बना बेलदहा डैम लगातार पांच दिन के बारिश से छलका व फाटक टूट जाने से पानी का बहाव तेज हो गया है़
बेलदहा डैम का कुछ हिस्सा टूट जाता है, तो सेमरी, जतरो बंजारी, आदर, लेवाटाड आदि गांव बह जायेगा़ जतरो -बंजारी व सेमरी इन दोनों गांव के ग्रामीण कामेश्वर राम, दिनेश राम, जुगेश्वर राम, मुंद्रिका राम, इंद्रजीत सिंह, परिखा सिंह, अशोक सिंह, सुदेश्वर राम, रीता देवी, प्रेमी देवी, चिंता देवी, लालती देवी, बिरझु सिंह, बिनोद राम, सुरेंद्र सिंह, उदय राम, राजू राम ने कहा कि पिछले वर्ष ही बेलदाहा डैम का छलका, बांध व फाटक टूट गया था़ वे सभी मुखिया, बीडीओ, सिंचाई विभाग गढ़वा व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को कई बार लिखित व मौखिक कहा. लेकिन किसी का ध्यान नहीं होने के कारण गांव में चंदा लगा कर इस टूटे छलका, फाटक व बांध को मरम्मत के लिए अपने से मिट्टी डाल कर डैम का मरम्मत कर रहे है़ं बेलदाहा डैम के पानी से लगभग 2000 एकड़ भूमि सिंचित किया जाता है़ इसमें कोसीआरा पहाड़, सारो पातो पहाड़, प्राणी ढोड़ा, आदि का पानी जमा होता है़
25 वर्ष पूर्व बना था बेलदाहा डैम :
ग्रामीण दिनेश राम ने कहा की वर्ष 1993 में बेलदाहा डैम का निर्माण लगभग चार लाख की राशि से कराया गया था़ इसके बाद 1998 में नक्सलियों ने आस-पास के गांव से चंदा करा कर इस डैम का बांध, छलका तथा नहर का फाटक बनवाया गया था़ वर्ष 1998 के बाद किसी ने आज तक इस डैम पर ध्यान नही दिया़ यदि इस डैम पर छलका एवं फाटक की मरम्मति फ़िलहाल नहीं की जाती है, तो बांध टूटने के बाद कई गांव के बह जाने की संभावना हो सकती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें