Advertisement
30 लाख से बना एप्रोच पथ बारिश में बहा
कामडारा : रामतोलया पंचायत स्थित जामटोली चितापीड़ी कच्ची पथ के जामटोली नाला में बने पुल का एप्रोच पथ पहली बारिश में बह गया. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. जानकारी मिलने पर बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ बुडाय सारू व महिला प्रसार पदाधिकारी कांता विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा […]
कामडारा : रामतोलया पंचायत स्थित जामटोली चितापीड़ी कच्ची पथ के जामटोली नाला में बने पुल का एप्रोच पथ पहली बारिश में बह गया. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. जानकारी मिलने पर बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ बुडाय सारू व महिला प्रसार पदाधिकारी कांता विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, उक्त पथ का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा वर्ष 2016-17 में 30 लाख 24 हजार 500 रुपये की लागत से कराया गया था. कार्य के संवेदक उदय भगत सिसई निवासी हैं. ग्रामीणों के अनुसार, पुल के निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान मेें नहीं रखा गया. पुल निर्माण में कम से कम तीन स्पेन बनाया जाना चाहिए था, परंतु संवेदक व जेइ ने मिलीभगत कर मात्र एक स्पेन में ही पुल बना दिया है.
नतीजतन पुल का लेबल सड़क के लेबल से नीचा है, जिसके कारण एप्रोच का बहने का खतरा बना रहेगा. इधर, पुल का एप्रोच बह जाने के कारण ग्रामीणों को अब चितापीड़ी व खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ तक जाने के लिए भाया केनालोया होते हुए आठ किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी.
कई किसानों की फसल बरबाद :कामडारा. प्रखंड के बुरूहातू गांव के किसान रोहित साहू, घनश्याम साहू व जितवाहन साहू सहित कई किसानों का रोपा तेज बारिश से बह गया. इस संबंध में बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष अरुणनाथ ने कहा कि बारिश से प्रखंड के जितने लोगों की फसल बरबाद हुई और मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, आपदा प्रबंधन विभाग से उन्हें क्षतिपूर्ति देने की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement