इसके कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ा है. निश्चित समय पर वर्षा नहीं हो रही है, लोग परेशान हैं. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे. दूसरे लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें. विवि निर्माण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा विवि निर्माण समिति के गठन के छह वर्ष हो गये.
10 वर्षों में विवि निर्माण की आधारशिला रखने का लक्ष्य नजदीक पहुंच गया है. विवि निर्माण की जो परिकल्पना है, उसका स्वरूप तैयार किया जा रहा है. विवि निर्माण की वर्षगांठ पर इसका मॉडल प्रस्तुत करने की तैयारी चल रही है. मौके पर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, बाल संरक्षण आयोग के भूपन साहू, जगनरायण सिंह, शक्ति साहू, भुवनेश्वर प्रसाद साहू, बहादुर सिंह, जिप सदस्य चोकांद्र सिंह, राम प्रसाद साहू, चुइया उरांव, राजवेल उरांव, मनोहर सिंह, राजकिशोर साहू, श्याम सुंदर प्रसाद, रामप्रीत अग्रहरी, मुखिया जीवनी टोप्पो व पंसस किशोरी लकड़ा सहित अन्य मौजूद थे.