Advertisement
बंधु ने दी किसान परिवार को सहयोग राशि
झाविमो नेता घाघरा के बड़काडीह गांव पहुंचे बेटी की शादी का खर्च उठाने का दिया भरोसा घाघरा : झाविमो के बंधु तिर्की बुधवार को बड़काडीह पहुंचे. वहां किसान बिरसई उरांव की आत्महत्या के मामले की जानकारी परिजनों से ली. बंधु तिर्की ने पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये की सहयोग राशि दी. मृतक की पत्नी […]
झाविमो नेता घाघरा के बड़काडीह गांव पहुंचे
बेटी की शादी का खर्च उठाने का दिया भरोसा
घाघरा : झाविमो के बंधु तिर्की बुधवार को बड़काडीह पहुंचे. वहां किसान बिरसई उरांव की आत्महत्या के मामले की जानकारी परिजनों से ली. बंधु तिर्की ने पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये की सहयोग राशि दी. मृतक की पत्नी से कहा कि अपनी बेटी का जब विवाह करेंगी, तो फोन पर जानकारी जरूर दें. झाविमो आपकी बेटी की शादी पर होने वाला खर्च उठायेगा.
आपकी बेटी की शादी में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आत्महत्या रोकना चाहती है, तो किसानों का सर्वे करना चाहिए व स्थिति का जायजा लेना चाहिए. रघुवर सरकार को किसानों के प्रति कोई संवेदना नहीं है.
जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा ने कहा कि अगर सरकार किसानों के हित में कोई काम नहीं करेगी, तो झाविमो इसके लिए आंदोलन करेगा. मौके पर प्रभु दयाल बड़ाइक, बलकू उरांव, दयानंद राम, अजय कच्छप, मुन्ना बड़ाइक, डॉ विनोद सिंह, सज्जाद अंसारी, बालमुकुंद लोहरा, सुशील गोस्वामी, रंजन सिंह मुंडा, गोविंदा टोप्पो, बबलू खान व शकील खान सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement