भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड की जिला परिषद सदस्य पूजा केसरी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बालक मवि का औचक निरीक्षण किया. जिप सदस्य सुबह नौ बजे विद्यालय पहुंची. कार्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें सहायक शिक्षिका शशि बाला कुमारी व पारा शिक्षक शंभु केसरी बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाये गये. एचएम भी छुट्टी पर थे. सूचना पाकर अनुपस्थित शिक्षक शंभु विद्यालय पहुंचे. पूजा केसरी ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चो से पूछताछ कर जानकारी ली. साथ ही एमडीएम, रसोइ घर व स्टोर रूम की जांच की.
इसके बाद रसोइया से पूछताछ की. निरीक्षण के बाद जिप सदस्य ने प्रभारी एचएम रंजीत झा को विद्यालय में पठन-पाठन सहित एमडीएम व्यवस्था दुरुस्त रखने काे कहा. जिप सदस्य ने कहा कि इस विद्यालय में कुछ शिक्षक सिर्फ अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. बच्चों की पढ़ाने पर ध्यान नहीं देते है. कक्षा छह व सात के बच्चे छह का पहाड़ा नहीं जानते हैं. जिप सदस्य ने कहा कि इसकी रिपोर्ट जिला को भेजी जायेगी. इसके बाद केजीवी का निरीक्षण किया, जहां कि स्थिति को देख कर संतोष प्रकट किया. मौके पर सीआरपी विजय कुमार, रंजीत झा, अवधेश मिश्र, सुनील केसरी, सुदामा केसरी व संजय केसरी सहित कई लोग मौजूद थे.