Advertisement
मजदूर की बेटी सीमा बनी गुमला जिला टॉपर
टेलर की बेटी आसिया परवीन बनी सेकेंड टॉपर. गुमला : मंगलवार को इंटर कला संकाय का रिजल्ट निकला. इसबार लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों को पछाड़ते हुए सात लड़कियाें ने टॉप टेन में स्थान बनाया है. जिला टॉपर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल घाघरा की सीमा कुमारी है. उसने 373 अंक प्राप्त की है. […]
टेलर की बेटी आसिया परवीन बनी सेकेंड टॉपर.
गुमला : मंगलवार को इंटर कला संकाय का रिजल्ट निकला. इसबार लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों को पछाड़ते हुए सात लड़कियाें ने टॉप टेन में स्थान बनाया है. जिला टॉपर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल घाघरा की सीमा कुमारी है. उसने 373 अंक प्राप्त की है. सीमा मजदूर की बेटी है. मां दूसरे के खेत में मजदूरी करती है. जबकि पिता मोहन सिंह की कुछ दिन पहले बीमारी के कारण निधन हो गया. उसके पिता मोटिया का काम करते थे. अभी सीमा अपने पूरे परिवार के साथ पिता के अंतिम संस्कार में पलामू जिला गयी है.
सीमा को पता भी नहीं था कि वह जिला टॉपर हुई है. प्रभात खबर के प्रतिनिधि अजीत कुमार ने फोन कर सीमा को जिला टॉपर होने की सूचना दी. सीमा पिता की मौत से गम में है. वह इस सफलता पर खुशी भी नहीं मना पायी, लेकिन उसने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता व स्कूल प्रबंधन को दिया है. उसने कहा कि वह प्रोफेसर बनना चाहती है.
गुमला जिला की सेकेंड टॉपर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल घाघरा की आसिया परवीन है. उसे 367 अंक मिला है. उसके पिता जाकिर हुसैन हैं, जो टेलर का काम करते हैं. जाकिर का एक हाथ काम भी नहीं करता है. बेटी की सफलता पर पूरा परिवार खुश है. आसिया ने कहा कि शिक्षिका बनना चाहती है. वहीं इसी स्कूल की नौंवी टॉपर सुरूचि कुमारी को 342 अंक मिला है.
सुरूचि ने कहा कि वह टीचर बनना चाहती है. इधर, कस्तूरबा स्कूल का रिजल्ट बेहतर होने पर स्कूल की वार्डन जेनिफा कुल्लू, शिक्षिका पूनम कुमारी, मिथिलेश महापात्र, जीतेंद्र देवधरिया ने सभी छात्रों को बधाई दी है. वार्डन ने कहा कि स्कूल प्रशासन के अनुशासन, शिक्षा व छात्राओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि स्कूल का रिजल्ट बेहतर हुआ है और जिला के टॉप टेन में हमारे स्कूल की चार छात्राएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement