गुमला : सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बारहवीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला से 25 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी सफल हुए.
इसमें प्रिया राज ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही. वहीं शुभ्रा मंजुल ने 81.6 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा रोमा राय व सोनी कुमारी ने 80.6 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही.
इस मौके विद्यालय प्रधान डीके महतो ने बताया कि विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीएवी स्कूल रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक एलआर सैनी, स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकों के सहयोग एवं विद्यालय शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत व कुल 19 छात्र-छात्राओं ने प्राप्तांक प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक रहा है.
विद्यालय की छात्र जूही प्रिया व रोमा राय ने अंग्रेजी में 95, रसायन शा में प्रिया राय ने 95, फिजिकल एजुकेशन में अनुषा कुजूर ने 95, गणित में शुभ्रा मंजुल व नितेश कुमार ने 85, भौतिकी विज्ञान मेंप्रिया राय ने 79, कंप्यूटर में प्रिया राय ने 79, अर्थशास्त्र में जूही प्रिया ने 67, जीव विज्ञान में आकाश कुमार गुप्ता ने 80 अंक प्राप्त कर अलग अलग विषयों में अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है. वहीं विद्यालय का बारहवीं बोर्ड परीक्षा में परिणाम का औसत 74.61 प्रतिशत रहा.