गोड्डा : शुक्रवार को गोड्डा विधायक अमित मंडल ने एक साथ दो बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही राज्य संपोषित योजना के तहत दो अलग-अलग सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया. सदर प्रखंड के खटनयी से बहुरिया तक 55 लाख की लगात से सड़क बनेगी.
वहीं सदर प्रखंड के ही रसमहुआ सड़क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. करीब दो करोड़ से कार्य किया जायेगा. विधायक ने कहा कि विकास को लेकर जो वादा उसे पूरा करने का काम कर रहा हूं. विकास हो रहा है. केवल आपके सहयोग की जरूरत है. क्षेत्र में सिंचाई , पेयजल , तालाब, आदि का काम कराया जा रहा है. गांवों में नये ट्रांसफॉर्मर लगाने तथा पुराने के बदलाव की पूरी व्यवस्था की जा रही है.
दो दिनों में होगा इन योजना का भी शिलान्यास : बताया कि पथरगामा के तरडीहा गांव में तरडीहा गांव में 87 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क, गांधीग्राम से सरोनी चौक तक का शिलान्यास, ढोढरी से रौतरा तक 1.18 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया जायेगा. इस अवसर पर राहुल जोशी, भाुन कुमार, राजेश भारती, अनिल मंडल, हरिवंश मंडल आदि थे.