बेहतर इलाज के लिये किया गया था पटना रेफर
Advertisement
घायल मजदूर का इलाज के दौरान मौत
बेहतर इलाज के लिये किया गया था पटना रेफर आंधी के दौरान दीवार गिरने से हो गया था गंभीर रूप से जख्मी गोड्डा : बसंतराय थाना क्षेत्र के सुस्ती पंचायत रामपुर गांव के घायल मजदूर बदरी मंडल (47) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वह एक मई को आयी आंधी पानी से दीवार गिरने […]
आंधी के दौरान दीवार गिरने से हो गया था गंभीर रूप से जख्मी
गोड्डा : बसंतराय थाना क्षेत्र के सुस्ती पंचायत रामपुर गांव के घायल मजदूर बदरी मंडल (47) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वह एक मई को आयी आंधी पानी से दीवार गिरने से घायल हो गया था. वह गांव में आनंदी मंडल के घर में काम कर रहा था. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज कर मायागंज रेफर कर दिया गया था. मायागंज से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गुरुवार को नौ बजे रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार सुबह शव बसंतराय लाया गया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.
बीडीओ दिया 20 हजार का पारिवारिक सहायता
सूचना पर बीडीओ रामबालक कुमार भी गांव पहुंचे. उन्हाेंने मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक दिया. वहीं प्रमुख स्विटी कुमारी ने भी परिजनों को दो हजार की सहायता राशि दी. बताया कि तत्काल राशि दी जा रही है. सभी रिपोर्ट मिलने पर आपदा के तहत राशि मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement