एक ही सिंचाई कूप से की दो बार राशि की निकासी
गोड्डा : प्रखंड के पंदाहा गांव में सिंचाई कूप में दो बार राशि की निकासी करने वाले अभिकर्ता डोमन साह को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी ने कहा कि शनिवार रात को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
इसमें पुलिस ने आरोपित अभिकर्ता डोमन साह को गांव से गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
क्या है मामला
पंदाहा गांव में एक ही सिंचाई कूप दिखा कर अलग-अलग योजनाओं में फर्जीवाड़ा करते हुए दो बार राशि की निकासी डोमन साह ने की. विभाग ने बताया कि एक बार मनरेगा के 87 हजार रुपये के फंड से सिंचाई कूप का कार्य किया गया. उसी सिंचाई कूप को दिखा कर विधायक मद से 47 हजार रुपये की निकासी की गयी है. इस मामले को लेकर अभिकर्ता डोमन साह व जेई उमेश वर्णवाल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी था. जेई पर कार्रवाई होनी बाकी है.
बीडीओ ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
उपविकास आयुक्त देवेंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर बीडीओ वैभव विनय सिंह ने लाभुक व जेई के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.