गोड्डा : स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में 14 फरवरी को कांग्रेस की ओर से जनवेदना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. यह जानकारी कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह, केएन झा, एआइसीसी सदस्य चंदन यादव, प्रदेश पर्यवेक्षक संतोष सिंह, आलोक दुबे, सुलतान अहमद शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार द्वारा देश भर में आर्थिक अराजकता फैलाने का काम किया है. यह जनता के लिये दुर्भाग्य है. सरकार ने गरीबों के साथ
अन्याय कर रही है. नोटबंदी से छोटे व्यवसायी बेरोजगार हो गये है. युवा, किसान मजदूर भी पूरी तरह से परेशान हैं. कंपनियां बंद हो गयी है. लाखों लोग बेरोजगार होकर सड़क पर आ गये हैं. कांग्रेस इस मामले को लेकर जनता के दर्द को समझने का प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन , शहर के होल्डिंग टैक्स में वृद्धि करने का विरोध भी किया जायेगा. इसके अलावा ललमटिया खदान हादसे के लोगों को न्याय व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. कहा कि इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी को लेकर सालों भर कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया जायेगा. कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता के आने की संभावना है. शहर में रैली निकाली जायेगी. पत्रकार सम्मेलन में विनय कांत पंडित, सुंभाष झा, राजीव कुमार मिश्रा, सत्यजीत सिंह बांबी, सुमीत कुमार बिट्टू, सोनी सिंह, नीरज चौरसिया, पप्पू कुमार , मनोज बांसफोड, मो खालिद आदि मौजूद थे.