15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध तरीके से चल रहा था बंध्याकरण

सीएस ने मेहरमा के निजी क्लीनिक में मारा छापा मेहरमा : अवैध रूप से बंध्याकरण करने व पैसे की वसूली की शिकायत पर डीसी के निर्देश पर गठित छठ सदस्यीय टीम ने सीएस डॉ प्रवीण राम के नेतृत्व में शनिवार देर शाम मेहरमा के अमर होमयो क्लीनिक पर छापा मारा. क्लिनिक के सामग्री को किया […]

सीएस ने मेहरमा के निजी क्लीनिक में मारा छापा

मेहरमा : अवैध रूप से बंध्याकरण करने व पैसे की वसूली की शिकायत पर डीसी के निर्देश पर गठित छठ सदस्यीय टीम ने सीएस डॉ प्रवीण राम के नेतृत्व में शनिवार देर शाम मेहरमा के अमर होमयो क्लीनिक पर छापा मारा.
क्लिनिक के सामग्री को किया जब्त : इस दौरान क्लीनिक के संचालक अमरनाथ कुशवाहा व ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर जेपी भगत दोनों फरार हो गये. वहीं क्लीनिक से ऑपरेशन करने वाली सामग्री जब्त कर लिया है. साथ ही क्लीनिक को सील कर दिया. सीएस ने बताया कि छापेमारी के दौरान क्लीनिक में दो महिलाएं भरती थी. इनलोगों का ऑपरेशन नौ दिन पूर्व किया गया था. राशि नहीं देने पर आधा सिलाई खोल कर छोड़ दिया गया था.
अवैध तरीके से चल…
छापेमारी टीम में एसीएमओ बनदेवी झा, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रभात सिन्हा, डॉ अनंत कुमार तथा, डॉ पंकज कुमार व डॉ विवेक कुमार सिन्हा थे.
विधायक अशोक भगत ने डीसी से की शिकायत : पूरा रुपये नहीं देने पर अमर हाेमयो क्लीनिक के संचालक ने दो महिलाओं की सिलाई आधी काट छोड़ दी. परिजनों ने इसकी शिकायत महगामा विधायक अशोक भगत से की. विधायक ने इसकी शिकायत भुवनेश प्रताप सिंह से की. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय के सामने अमर होमियो क्लीनिक में डॉक्टरों द्वारा अवैध तरीके से बंध्याकरण सहित अन्य ऑपरेशन किश जा रहा है. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसी ने सीएस के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम को मेहरमा भेजा और कार्रवाई की.
35 हजार में करता था बंध्याकरण
उक्त दोनों महिलाओं में से एक प्रखंड के रसटीकर गांव की नीतू देवी है. उसने बताया कि रसटीकर की साहिया जैतून बीवी के कहने पर यहां पहुंची. ऑपरेशन के लिए चिकित्सक अमरनाथ कुशवाहा ने 35 हजार रुपये की मांग की थी. उसके परिजनों ने 16 हजार रुपये जमा कराया. शेष राशि नहीं देने पर सिलाई का टाका आधा काट कर छोड़ दिया था. दूसरी महिला संजू देवी ने बताया गया कि 28 हजार रुपये में ऑपरेशन तय हुआ था. 18 हजार रुपये जमा किया गया था.
सीएस के पहुंचते ही संचालक हुआ फरार
सीएस व डॉक्टरों की टीम छापेमारी के लिए जैसे ही पहुंची, संचालक अमरनाथ कुशवाहा क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गया.
सीएस ने की पड़ताल, एसडीओ भी पहुंचे
क्लीनिक की जांच सीएस व उनकी टीम ने की. रजिस्ट्रर आदि की जांच की गयी, जिसमें क्लीनिक बगैर रजिस्ट्रेशन का मिला. महगामा एसडीओ संजय पांडेय ने भी मामले की जांच की. महिला व उसके परिजनों ने बताया कि डॉक्टर जेपी भगत ने ऑपरेशन किया गया था.
सामग्री जब्त, क्लीनिक सील
अमर होमियो क्लीनिक के अंदर ऑपरेशन में इस्तेमाल की सभी सामग्रियों को एसडीओ के निर्देश पर पुलिस ने जब्त कर लिया. एसडीओ ने क्लीनिक को सील कर दिया. आगे की कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया है.
अवैध तरीके से होमियो क्लीनिक में बंध्याकरण किया जा रहा था. अवैध राशि की भी वसूली की जा रही थी. यह मामला छापेमारी के दौरान सामने आया है. इसमें ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर में जेपी भगत का भी नाम आया है. संचालक फरार है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-संजय पांडेय, एसडीओ महगामा
संचालक व डाक्टर फरार, क्लीनिक सील
निजी होमयो क्लीनिक में छापेमारी की गयी है. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि डॉ जेपी भगत ने ऑपरेशन किया गया है. रसटीकर की साहिया जैतून बीवी मरीजों को बरगला कर क्लीनिक लाती थी. संचालक अमरनाथ कुशवाहा मौके का फायदा उठा कर फरार है. जांच पड़ताल की जा रही है. कार्रवाई होगी.
-प्रवीण राम, सीएस, गोड्डा
विधायक अशोक भगत ने डीसी से की थी शिकायत
छापेमारी में बंध्याकरण में डॉ जेपी भगत का नाम आया सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें