गोड्डा : भाजपा सरकार की दो साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने किया है. इसको लेकर सदर प्रखंड के कन्हवारा में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम झा ने की. पर्यवेक्षक सह भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल ने सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. साथ ही सरकार द्वारा सीएनटी व एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के लाभ को भी आम जनों के बीच रखने को कहा.
बताया कि सरकार बनने के बाद राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी है. विकास कार्य किये जाने के कारण ही विपक्षी बौखला गये हैं. पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के चयन किये जाने पर बल दिया गया. इस मौके पर भाजपा के हरिवंश मंडल, कृष्ण कन्हैया, पवन साह, महानंद साह, नरेश साह, आदित्य चक्रवर्ती, नंदकिशोर मांझी, सुदामा वर्मा, कृष्ण चंद्र दत्ता, नागेश्वर महतो, सुनील मंडल, सुभाष झा, पवन मंडल, अजय पांडेय आदि थे.