गोड्डा : आंबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन ने मनु स्मृति दहन दिवस को नारी मुक्ति दिवस के रूप में मनाया. नेतृत्व संयोजक रंजीत कुमार ने किया. श्री कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर 1927 को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने मनु स्मृति प्रतियां जलाकर स्त्री को मनुस्मृति से आजादी दिलायी थी. मनु स्मृति के नियम में महिला अधिकार का दमन व महिलाएं सिर्फ
शारीरिक उपभोग करने की चीज, महिलाओं को गुलाम बनाकर रखने पति के हर जुल्म को सहने का जिक्र है. मौके पर कंचन कुमार दास, त्रिवेणी संगम, पवन कुमार, प्रदीप कुमार दास, सूरज कुमार, नितिश कुमार, प्रदीप कुमार यादव, संजय कुमार यादव, सन्नी मुर्मू, भागवत हेंब्रम, विकास आदि मौजूद थे.