डीआइजी ने ललमटिया पुलिस निरीक्षण कार्यालय का किया निरीक्षण
Advertisement
कोयला तस्करी समेत कई मामलों की ली जानकारी
डीआइजी ने ललमटिया पुलिस निरीक्षण कार्यालय का किया निरीक्षण 25 वर्ष बाद वरीय अधिकारी ने कार्यालय का लिया जायजा बोआरीजोर : संतालपरगना प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा ने मंगलवार को ललमटिया पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया है. दिन के करीब 11.30 बजे डीआइजी श्री झा पहुंचे थे. इस दौरान ललमटिया थाना की पुलिस द्वारा […]
25 वर्ष बाद वरीय अधिकारी ने कार्यालय का लिया जायजा
बोआरीजोर : संतालपरगना प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा ने मंगलवार को ललमटिया पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया है. दिन के करीब 11.30 बजे डीआइजी श्री झा पहुंचे थे. इस दौरान ललमटिया थाना की पुलिस द्वारा डीआइजी श्री झा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान डीआइजी श्री झा ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय की फाइलों का अवलोकन किया. बताया कि साधारण तौर पर पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. गुप्त सूचना मिली थी कि यहां से कोयला तस्करी होती है. इस बारे में पूछताछ की गयी है. बता दें कि 25 वर्षों के बाद ललमटिया पुलिस निरीक्षक कार्यालय का डीआइजी ने निरीक्षण किया. डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.मौके पर एसपी हरिलाल चौहान, महगामा एसडीपीओ आरके मित्रा, पुलिस निरीक्षक गोपाल सिंह, थाना प्रभारी पवन कुमार झा आदि उपस्थित थे.
गार्ड ऑफ ऑनर लेते डीआइजी अखिलेश झा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement