छह किलो सोना के साथ स्मगलर को पकड़ने पर मिला पुरस्कार
Advertisement
गोड्डा के संजीव ने बढ़ाया जिले का मान
छह किलो सोना के साथ स्मगलर को पकड़ने पर मिला पुरस्कार गोड्डा : गोड्डा के संजीव कुमार सिंह ने एक बार फिर गोड्डा का नाम रौशन किया है. संजीव कुमार सिंह गोड्डा के नेपूरा पंचायत के दियारा गांव के रहने वाले है. पिता विमल कुमार सिंह कांट्रैक्टर है. संजीव आटीबीपी के 48 वी बटालियन के […]
गोड्डा : गोड्डा के संजीव कुमार सिंह ने एक बार फिर गोड्डा का नाम रौशन किया है. संजीव कुमार सिंह गोड्डा के नेपूरा पंचायत के दियारा गांव के रहने वाले है. पिता विमल कुमार सिंह कांट्रैक्टर है. संजीव आटीबीपी के 48 वी बटालियन के कमांडेंट है. फिलहाल कटिहार में कार्यरत है. इन्हें यह पुरस्कार स्मगलिंग करते हुए छह किलो सोना के साथ आरोपित को पकड़ने के कारण दिया गया है. केंद्र के उपभोक्ता विभाग मामले के सचिव हेम पांडेय ने इस पुरस्कार से श्री सिंह को नवाजा है .
इस दौरान फिक्की के अनिल राजपूत भी इस कार्यक्रम मे शामिल थे. इनके साथ दिल्ली पुलिस के कस्टम विभाग के कोस्ट गार्ड को भी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है. श्री सिंह ने 15 नवंबर को सोना ले जाते दो स्मगलरों को इस मामले मे गिरफ्तार भी किया था. इस बाबत श्री सिंह को पुरस्कृत किया गया है.
पूर्व में भी राष्ट्रपति पुरस्कार से किये गये हैं सम्मानित
श्री सिंह को विशिष्ट सेवा के लिये पुर्व मे भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.इन्होने पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर काम किया है.वे गोड्डा जिले के संभ्रांत परिवार से संबंध रखते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement