10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशरत्न के आदर्श को अपनाने का लिया संकल्प

कार्यक्रम. अधिवक्ता संघ ने मनायी डॉ राजेंद्र प्रसाद की 133वीं जयंती न्यायिक पदाधिकारियों ने समाज सेवा का भी लिया संकल्प कहा, आजीविका के साथ-साथ समाज सेवा का भी मिलता है मौका गीत-संगीत से सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन गोड्डा : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जिला के अधिवक्ताओं ने धूमधाम […]

कार्यक्रम. अधिवक्ता संघ ने मनायी डॉ राजेंद्र प्रसाद की 133वीं जयंती

न्यायिक पदाधिकारियों ने समाज सेवा का भी लिया संकल्प
कहा, आजीविका के साथ-साथ समाज सेवा का भी मिलता है मौका
गीत-संगीत से सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन
गोड्डा : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जिला के अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनायी. शुरूआत सुबह अधिवक्ता संघ परिसर में स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने बताया कि जयंती समारोह में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ उपस्थित थे. संध्या छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम गेट टू गेदर की शुरूआत की गयी.
इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने के लिए अधिवक्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने कहा विधि व्यवसाय ही ऐसा है जिसमें हमें आजीविका संचालन के साथ ही सामाजिक सेवा करने का अवसर मिलता है. इस दौरान एडीजे प्रथम एसके सिंह, डीजे तृतीय आनंद प्रकाश, डीजे चतुर्थ धु्रवचंद्र मिश्रा, गोड्डा विधायक अमित मंडल के साथ सभी न्यायिक पदाधिकारी ने शिरकत किया.
मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, प्रह्लाद साह, वर्षा घोष, मिथलेश कुमार दुबे, मो असलम, वरुण कुमार सिंह, रीना डे, अनिता सोरेन, दिलीप कुमार तिवारी, कैलाशपति साह, विनय कुमार ठाकुर, अफसर हसनैन अंसारी, भवेशकांत झा, अनंत नारायण दुबे, प्रमोद कुमार पंडित, चेतन चंद्र झा, सुधीर कुमार ठाकुर, प्रीतम कुमार दुबे, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सह नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने किया.
अधिवक्ता दिवस पर सम्मानित होनेवाले अधिवक्ता व उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी.फोटो। प्रभात खबर
पांच अधिवक्ता हुए सम्मानित
परंपरा के अनुसार संघ के पांच अधिवक्ताओं सम्मानित किया गया. यह परंपरा वर्ष 1998 से लगातार जारी है. पहले यह कार्यक्रम युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले होता था. लेकिन इस वर्ष युवा अधिवक्ता के द्वारा सुधि नहीं लेने के कारण अधिवक्ता संघ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. सम्मानित होनेवाले अधिवक्ताओं में श्याम कामती, इंद्रजीत तिवारी, रतन कुमार दत्ता, मुरली प्रसाद भगत व रविरंजन चतुर्वेदी शामिल है. पितृ शोक के कारण कार्यक्रम में श्री चतुर्वेदी शामिल नहीं हो सके.
गीत-संगीत का भी चला दौर
गेट टू गेदर कार्यक्रम की शुरूआत वनमाली झा के द्वारा गाये गणेश वंदना के साथ हुई. अधिवक्ता सिंह राजेश कुमार ने हम तुम चोरी से व योगेश चंद्र झा ने गाना आते जाते खुशसूरत आवारा सड़कों पर गाकर खूब वाहवाही लूटी. वहीं अपने प्रहसन से सीताराम भगत व तनुज कुमार दुबे ने लोगों को खिलखिला कर हंसने के लिए मजबूर कर दिया. अधिवक्ता श्याम कामती द्वारा गाये गीत चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो पर उन्हें खूब तालियां मिली. चतुर्थ डीजे ध्रुवचंद मिश्र ने गीत गाकर लोगों की तालियां बटोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें