गोड्डा:दुमका के पहाड़िया कल्याण विभाग में कार्यरत विशिष्ट पदाधिकारी ओम प्रकाश की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. ओम प्रकाश मारुति से राजमहल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दुमका लौट रहे थे. गाड़ी वे खुद चला रहे थे. इस दौरान साहिबगंज-दुमका मार्ग पर देवदांड के पास रघुनाथपुर-अगियामोड़ पर उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गयी, जिसमें घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे थे
मृतक पदाधिकारी ओमप्रकाश साहिबगंज जिले के राजमहल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लाइजनिंग ऑफिसर बनाये गये थे. उनके वाहन में बुके आदि सामग्री भी मिली है. देर शाम कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे रामगढ़ के रास्ते दुमका लौट रहे थे.
रांची के बरियातू थाना के रहनेवाले
ओम प्रकाश रांची जिला के एदलहातू बरियातू थाना के रहनेवाले हैं. पुलिस जांच के दौरान उनके हैंड बैग से वस्त्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कागजात मिला है. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना भेज दी है.
‘‘मृतक की पहचान हो चुकी है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.
– योगेंद्र सिंह, नगर थाना प्रभारी