गोड्डा : गुरुवार को प्ल्स टू विद्यालय परिसर में साइंस फॉर सोसाईटी की ओर से 24वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पर एक दिवसीय जिला स्तरीय मूल्यांकन कार्यक्रम का आयेाजन किया गया. उद्घाटन डीइओ मोहनचांद मुकीम व डॉ पीके वर्मा ने किया. डीइओ ने कहा कि हर क्षेत्र में नवाचारी क्रियाकलाप पर ध्यान देना जरूरी है.
प्रोजेक्ट मॉडल में कुछ नया करने की सोच विकसित करें. डॉ वर्मा ने कहा कि आपकी मेहनत यहां प्रोजेक्ट के माध्यम से परिलक्षित होगा. सचिव माधवचंद्र चौधरी ने अगले वर्ष अधिक परियोजना को लेर आने की बातों पर बल दिया. सीनियर ग्रुप में छात्र आकृति पांडेय, अंकित कुमार गुप्ता व छात्रा अदिति कुमारी तथा जुनियरग्रुप में अंकित कुमार, हेमंती मुर्मू व काजल कुमारी का मॉडल चयनित किया गया. निर्णायक मंडली में डॉ मनीष कुमार दूबे, डॉ विवेकानंद सिंह, डॉ विपिन बिहारी आदि थे.