कार्यक्रम . ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
शहीदों के नाम पर जलाये गये 505 दीप व 1500 मोमबत्तियां
देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोहा
गोड्डा : स्थानीय ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपावली पर दीया जलाकर शहीदों को नमन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ अभिषेक कुमार, समाजसेवी सुरजीत झा एवं स्कूल प्रशासक समीर दुबे समारोह की शुरुआत की. स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने शहीदों के नाम एक एक दीप जला कर नमन किया.
इस दौरान 505 दीये एवं 1500 मोमबत्तियां जलायी गयी. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति का जज्बा और लोगों को इस बात से प्ररेणा मिलती है. बताया कि देश के जवानों की तैनाती की बदौलत हमलोग चैन से अपने घरों मेंं है. वहीं जवान सीमा पर अपने घर परिवार को छोड़कर आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं.
पर छात्रा जूही, अकिंता, अंकित ने देश भक्ति गीत गाकर सैनिकों के प्रति आस्था दिखायी. मंच संचालन मनीष सिंह ने किया. मौके पर प्राचार्य गोपाल मिश्रा, आरएन चौधरी, प्रमोद कुमार, निखिल, राजीव कुमार, रतन कुमार, रविगुप्ता, पंकज कुमार ,दीपक कुमार, सुमन कुमार सुप्रिया दुबे, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, रफसनजानी आदि उपस्थित थे. सुबह के कार्यक्रम के बाद शाम के वक्त बच्चों ने दीप जलाकर दीपावली मनायी.