मिट्टी के दीये को लोगों ने अपनाया
Advertisement
महंगाई के बावजूद खरीदारों ने जम कर की खरीदारी
मिट्टी के दीये को लोगों ने अपनाया घरेलू साज-सज्जा के सामनों के भी जमकर हुई बिक्री बाजारों में बढ़ी चहल-पहल गोड्डा : जिलेभर में दीपावली व काली पूजा की धूम है. शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखी गयी. धनतेरस के बाद शनिवार को गोड्डा के मुख्य बाजार में लोगों की काफी […]
घरेलू साज-सज्जा के सामनों के भी जमकर हुई बिक्री
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
गोड्डा : जिलेभर में दीपावली व काली पूजा की धूम है. शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखी गयी. धनतेरस के बाद शनिवार को गोड्डा के मुख्य बाजार में लोगों की काफी भीड़ रही. महंगाई होने के बावजूद लोगों ने पटाखों व घरेलू सज्जा के सामनों की जमकर खरीदारी की. शहर के कारगिल चौक के अलावा सरकारी बस स्टैंड के पास, न्यू मार्केट के पास, हटिया चौक के पास, सरकंडा चौक के पास, गोढी चौक के पास कई अस्थायी दुकानें लगायी गयी थी.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा पटाखे व घरेलू साज-सज्जा के सामनों की दुकानें सजी थी. दुकानों में पहुंच कर हजारों लोगों ने सभी समानों की खरीदारी की. इस बार बाजारों में एक सिरे से सभी लोगों ने चाइनिज समानों व लाइटिंग का बहिष्कार कर मिट्टी के दीये की जमकर खरीदारी की. वहीं, प्रखंड के बाजारों में भी शनिवार को काफी तादाद में लोगों ने पूजा सामग्री के अलावा बच्चों के लिए पटाखाें की खरीदारी की. दीपावली में घरों के सजावट के अलावा लाइट के लिए ग्रामीणों ने मिट्टी के दीये खरीदे. पर्व को लेकर गोड्डा में उत्सवी माहौल देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement