गोड्डा : डीसी अरविंद कुमार ने निरीक्षण के दौरान बोआरीजोर व सुंदरपहाड़ी में पायी गयी गड़बड़ी को लेकर दोनों प्रखंड के नाजिर पर कार्रवाई कर दी है. इसमें बोआरीजोर के तत्कालीन नाजिर शंभुलाल मंडल को निलंबित करने व सुंदरपहाड़ी के तत्कालीन अधिकपाल कापरी पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया है.
वर्तमान में श्री मंडल पथरगामा व श्री कापरी पोड़ैयाहाट में पदस्थापित है. दोनों पर राशि का हेरफेर करने का आरोप है.बता दें कि पिछले दिनों डीसी अरविंद कुमार ने बोआरीजोर व सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया था.
इस दौरान बिना वाउचर जमा किये ही राशि का भुगतान कर देने की बात सामने आयी थी. इसके बाद डीसी ने जांच कमेटी गठित कर दी थी. जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट डीसी को दी उसके राशि का हेरफर सामने आया. दो प्रखंडों में पदस्थापित नाजिरों पर सरकारी राशि का लेखा जोखा नहीं रखने, वाउचर आदि प्रस्तुत नहीं करने का आरोप लगाया गया.
इस मामले में दोनों पर कार्रवाई की गयी. रिपोर्ट में बताया गया है कि बोआरीजोर में पदस्थापित नाजिर शंभु लाल मंडल को राशि का हेरफेर करने सहित वित्तीय अनियमितता के मामले में दोषी ठहराया गया है. इस मामले में उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया है. उन पर 56,71,360 रुपये का हेरफेर करने का आरोप है. वे फिलहाल पथरगामा प्रखंड में पदस्थापित हैं.
वहीं सुंदरपहाड़ी के तत्कालीन नाजिर अधिकलाल कापरी को भी जांच में दोषी पाया गया है. उन पर 8,46,905 रुपये का हिसाब नहीं देने का आरोप है. इस मामले में सुंदरपहाड़ी के बीडीओ को सर्टिफिकेट केस करने सहित पोडैयाहाट बीडीओ को प्रपत्र क भरे जाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बोआरीजोर में पदस्थापित नाजिर बाबुजी किस्कू को भी महगामा स्थानांतण कर दिया गया है. महगामा के नाजिर नबीबुल्लाह को बोआरीजोर भेज दिया गया है. अचानक डीसी की कार्रवाई से सभी विभागों में हड़कंप है.