पथरगामा : पथरगामा के प्रगतिशील युवा संघर्ष समिति के सदस्यों का नाम धारा 107 में जोड़े जाने से सदस्यों ने रोष जाहिर किया है. इसको लेकर सदस्यों ने पथरगामा थाना की पुलिस की शिकायत डीजीपी से की है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि एसपी संजीव कुमार को भी दी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि पथरगामा थाना की पुलिस ने इस मामले में नाइंसाफी की है.
पूर्व में कोई मामला नहीं होने के बाद भी संस्था के सदस्यों को टारगेट कर धारा 107 में जोड़ा गया है. पूजा के दौरान अनुमंडलाधिकारी के न्यायालय से क्लब के ही मितेश साह, अमित भगत, मिट्ठू भगत, फंटुस भगत, पंचा भगत, मुन्ना भगत, छटठू साह, प्रकाश गुप्ता, शेखर भगत के विरूद्ध नोटिस भेजा गया है. सदस्यों का कहना था कि पथरगामा में सामाजिक कार्याकर्ताओं की पहचान बनी है. हर त्योहारों में संस्था की ओर से मदद की जाती है फिर भी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पथरगामा थाना की पुलिस ने जबरन धारा 107 में नाम घसीटने का काम किया है. सदस्यों ने इसकी शिकायत गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल से भी की है.