10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा पुलिस ने मनाया शहादत दिवस

कटहलडीह पुलिस नक्सली मुठभेड़ के एक साल पूरे शहीद जवान सुरेंद्र साहा की तसवीर पर मार्ल्यापण करते एसपी संजीव कुमार. गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कटहलडीह में पुलिस-नक्स्ली मुठभेड़ की घटना 10 अक्तूबर को पूरा कर लिया. इस पर शहीद जवान सुरेंद्र साहा की याद में गोड्डा पुलिस ने शहादत दिवस मनाया. यह कार्यक्रम […]

कटहलडीह पुलिस नक्सली मुठभेड़ के एक साल पूरे

शहीद जवान सुरेंद्र साहा की तसवीर पर मार्ल्यापण करते एसपी संजीव कुमार.
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कटहलडीह में पुलिस-नक्स्ली मुठभेड़ की घटना 10 अक्तूबर को पूरा कर लिया. इस पर शहीद जवान सुरेंद्र साहा की याद में गोड्डा पुलिस ने शहादत दिवस मनाया. यह कार्यक्रम में जिले के सभी थाना में भी मनाया गया. नगर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सहित दोनों पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार, आरके मित्रा, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, अशोक कुमार गिरी ने बारी बारी से शहीद सुरेंद्र की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद दो मिनट का मौन रखा. एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में गोड्डा में नक्सलियों का पैर जमने नहीं दिया जायेगा. पुलिस नक्सलियों को खदेड़ने का काम करेगी. बताया कि सुरेंद्र बहादूर सिपाही था. उसकी शहादत बेकार नहीं जायेगी.
शहीद के नाम पर किया मेस का उदघाटन
इस अवसर पर एसपी ने शहीद सुरेंद्र साहा के नाम पर नगर थाना में बने मेस का उदघाटन किया. मेस को सुसज्जित रखने का निर्देश दिया. उन्होंने ने कहा कि एक साल मे जो भी बेस्ट अनुसंधानकर्ता होंगे उन्हें शहीद सुरेंद्र साहा के नाम से पुरस्कृत किया जायेगा.कार्यक्रम का संचालन डीएसपी हेडक्वार्टर आरके मित्रा ने किया. इस अवसर पर पुलिस एसोसिएशन के विश्वेश्वर टुडू,धनंजय शाही, नदीम खान, संजीव कुमार, कृष्णा सिंह, सुनील आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें