पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी के डीलर को दिया इ-पॉस मशीन संचालन का प्रशिक्षण
Advertisement
बायोमेट्रिक सिस्टम से होगा अनाज का वितरण
पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी के डीलर को दिया इ-पॉस मशीन संचालन का प्रशिक्षण प्रशिक्षण में उपस्थित डीलर. पोड़ैयाहाट : बायोमेट्रिक सिसटम से राशन का विरतरण करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के विवाह मंडप में सोमवार को पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी के डीलरों इ पॉस मशीन संचालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एमओ उमेश कुमार […]
प्रशिक्षण में उपस्थित डीलर.
पोड़ैयाहाट : बायोमेट्रिक सिसटम से राशन का विरतरण करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के विवाह मंडप में सोमवार को पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी के डीलरों इ पॉस मशीन संचालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता एमओ उमेश कुमार पांडेय ने की. एमओ ने कहा कि इ-पॉस मशीन से अनाज का उठाव होगा. मशीन के माध्यम से ही लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जायेगा. अब हर हालत में बायोमेट्रिक सिस्टम से ही राशन का वितरण करना है. इसको लेकर डीलरों इ-पाॅस मशीन के संचालन के तरीके बताये गये. बताया कि अब माह के 30 दिन दुकान खुले रहेंगे. जो लाभुक तीन माह तक लगातार राशन का उठाव नहीं करेंगे तो उनका नाम रद्द हो जायेगा
. कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष देवेंद्र नाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, विधायक पीए देवेंद्र पंडित सहित दोनों प्रखंड के डीलर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement