डीएस डॉ तरूण कुमार मिश्रा जानकारी देते
Advertisement
अब सदर अस्पताल के ओटी में मिलेगी बेहतर व्यवस्था
डीएस डॉ तरूण कुमार मिश्रा जानकारी देते ओटी को सुसज्जित कराने की पहल शुरू गोड्डा : अब सदर अस्पताल में बड़े आॅपरेशन थियेटर में बेहतर व्यवस्था मिलेगी. इसके लिए ओटी को सुसज्जित करने की पहल शुरू कर दी गयी है. गुरूवार को सदर अस्पताल में डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्र ने बताया कि अस्पताल में […]
ओटी को सुसज्जित कराने की पहल शुरू
गोड्डा : अब सदर अस्पताल में बड़े आॅपरेशन थियेटर में बेहतर व्यवस्था मिलेगी. इसके लिए ओटी को सुसज्जित करने की पहल शुरू कर दी गयी है. गुरूवार को सदर अस्पताल में डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्र ने बताया कि अस्पताल में शल्य प्रसव कार्य को गति देने के बाद कार्य बहुत बढ़ गया है. पहले से चल रहे ओटी में शल्य प्रसव कार्य कराया जा रहा है. गर्भवती माताओं की संख्या में इजाफा होने से एक और बड़ा आॅपरेशन थियेटर को सुसज्जित करने के दिशा में प्रयास किया जा रहा है.
बड़ा आॅपरेशन थियेटर को चालू हो जाने से जटील प्रसव कार्य को भी ढंग से कराया जा सकेगा. डीएस श्री मिश्रा ने बताया कि समान्य प्रसव कार्य तेजी से किया जा रहा है. जबकि जनवरी से अब तक कुल 115 गर्भवती का सफल शल्य प्रसव कार्य कराया जा चुका है. इस दौरान अस्पताल के मनैजर मुकेश कुमार, दंत चिकित्सक डॉ अमोद कुमार मिश्रा, लेखापाल संतोष कुमार मिश्रा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement