लूट के इरादे से हत्या होने की परिजनों को है आशंका
Advertisement
72 घंटे बाद भी गिरफ्त में नहीं आये अपराधी
लूट के इरादे से हत्या होने की परिजनों को है आशंका दुकान से एटीएम व जरूरी कागजात आदि गायब 25 अगस्त को मां से लिया था 10 हजार महाजन को देना था पथरगामा : पथरगामा थाना के अस्पताल के सामने चाय व पान की दुकान चलाने वाला धनंजय साह की गोली मारकर हत्या कर दी […]
दुकान से एटीएम व जरूरी कागजात आदि गायब
25 अगस्त को मां से लिया था 10 हजार महाजन को देना था
पथरगामा : पथरगामा थाना के अस्पताल के सामने चाय व पान की दुकान चलाने वाला धनंजय साह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. रविवार को इस प्रकरण में एक नया मोड़ आया है. जानकारी में मृतक के पिता अनिरुद्ध साह ने बताया कि 25 अगस्त को धनंजय ने अपनी मां से 10 हजार रुपये लिया था. कहा था कि 40 हजार रुपये महाजन को देना है और 30 हजार ओर किसी से कर्ज लिया है. बताया कि धनंजय अपने बैंक का पासबुक व एटीएम के साथ जरूरत की सामग्री दुकान के गुमटी में ही रखता था.
एक साल पहले दुुकान में चोरी के बाद रात को दुकान में ही सोता था. पुलिस से अनुमति लेकर रविवार को दुकान की स्थिति देखकर काफी परेशान हुआ. पिता ने बताया कि दुकान में एक भी फूटी-कौड़ी नहीं है. संभावना जताया कि शायद रात के वक्त दुकान में चोरी या फिर लूट की नीयत से अपराधियों के बीच छीना-झपटी में तो हत्या नहीं हुई है.
पांच पुत्र में एक मात्र कमाने वाला था धनंजय : अनिरूद्ध साह मजदूरी करता है. बड़ा लड़का सुनील साह भी मजदूर है. दूसरे नंबर था धनंजय साह, तीसरे नंबर पर संजय व चौथे नंबर पर दीपक जो 14 साल का तथा 10 साल का छोटा भाई पंकज साह है. बताया कि घर की हालत खराब है. पिता के कमर में दर्द रहने की वजह से मजदूरी भी नहीं कर पाता है. एक मात्र पक्का का कमरा व बाकी झोपड़ी में परिवार का दिन कटता है.
मामले की पूरी तरह से तहकीकात की जा रही है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जायेगा.
– वंश नारायण सिंह , थाना प्रभारी पथरगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement