50 मौजा के किसानों ने बालू के अवैध उठाव के मुद्दे पर की बैठक
Advertisement
रोक लगाने की मांग पर 28 से करेंगे धरना-प्रदर्शन
50 मौजा के किसानों ने बालू के अवैध उठाव के मुद्दे पर की बैठक गोड्डा : सदर प्रखंड के जमनी गांव स्थित सिंहवाहिनी स्थान परिसर में किसानों की एक बैठक बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के संरक्षक लालचंद वैद्य ने की. श्री वैद्य ने बताया कि किसानों की हुई इस महत्वपूर्ण बैठक […]
गोड्डा : सदर प्रखंड के जमनी गांव स्थित सिंहवाहिनी स्थान परिसर में किसानों की एक बैठक बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के संरक्षक लालचंद वैद्य ने की. श्री वैद्य ने बताया कि किसानों की हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभावित 50 मौजा के किसानों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि नदियों से अनवरत बालू का उठाव होने से किसानों के समक्ष खेतों को पटवन करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
खेत में पानी नहीं पहुंचाने की स्थिति में लगा फसल बरबाद हो जायेगा. किसान भूखों मर जायेंगे. निर्णय लिया गया कि नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. आंदोलन को धारदार बनाने के लिए प्रभावित गांवों के किसान मजदूर युवा व छात्रों को धरना-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा. गांव-गांव पहुंच कर संघर्ष समिति के लोग सभी को मामले से अवगत कराते हुए धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान करेंगे.
बताया कि नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए पूर्व में सीएम सहित खनन विभाग को सूचना दी गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में किसानों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. बैठक में किसान रविशंकर, सरवन यादव, सुमित कुमार सिंह, रणवीर यादव, निकुंज यादव, मुन्ना साह, नंदलाल यादव, गोपाल यादव, नीलकंठ वैद्य, पप्पू मिर्धा, नंदन कुमार मंडल, संतोष सिंह, राहुल कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
किसानों को पटवन में हो रही समस्या
खेत में नहीं पहुंच रहा पानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement