ठाकुरगंगटी : थाना क्षेत्र के महुआरा गांव के फरार आरोपित नंद किशोर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह वर्ष 2008 से फरार था. मानव सेवा बचत सहकारी संस्था खुला : महगामा . प्रखंड के केंचुआ चौंक पर मानव सेवा बचत सहकारी संस्था का उदघाटन प्रखंड सहकारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
बीसीओ श्री मंडल ने ग्रामीणों में बचत डालने की आदत को बचाये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस संस्था के माध्यम से ग्रामीणों को बचत आदि के लिये जागरूक किया जायेगा. मौके पर संस्था के सचिव नामित कुमार जायसवाल, सचिव नागेंद्र रमाणी, गोपाल दास, एसपी राम, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार आनंद आदि थे.