गोड्डा : जमनी पहाड़पुर मत्स्यजीवी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद पर नरसिंह के वट विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवि केवट को 11 मतों से हराया. चुनाव पदाधिकारी देवराज प्रसाद की देख-रेख में चुनाव कराया गया. इसमें कुल 76 मत पड़े. इसमें विजेता नरसिंह को 43 मत व रवि केवट को 27 मत मिले.
चुनाव के दौरान काफी गहमागहमी देखी गयी. इसे लेकर चुनाव पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन से दंडाधिकारी व पुलिस बल की मांग की गयी थी. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजीत शरण व पुलिस पदाधिकारी के तौर पर एएसआइ अरूण कुमार सिंह मौजूद थे. श्री केवट की जीत पर उसके समर्थकों ने अबीर-गुलाल खेल कर खुशी का इजहार किया.
चुनाव पदाधिकारी देवराज प्रसाद ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा. हंगामा की आशंका को लेकर मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.