7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की उठ रही मांग

नाबालिग से शादी प्रकरण पर सियासत हुई तेज गोड्डा: भाजपा विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र की शादी नाबालिग से कराये जाने का मामला जिले में आग की तरह फैल गयी है. इस मामले में सियासत भी शुरू हो गयी है. मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने नैतिकता का मामला उठाया जा […]

नाबालिग से शादी प्रकरण पर सियासत हुई तेज

गोड्डा: भाजपा विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र की शादी नाबालिग से कराये जाने का मामला जिले में आग की तरह फैल गयी है. इस मामले में सियासत भी शुरू हो गयी है. मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने नैतिकता का मामला उठाया जा रहा है. गोड्डा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्पना देवी ने कहा कि भाजपा के सामने अब इससे भी ज्यादा कोई मामला होगा. जब एक विधायक ने तीन-तीन लड़कियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है.
एक द्वारा यौन शोषण का आरोप तो दूसरी शादी तय थी. मामले की जानकारी होने के उन्होंने शादी समारोह में जाने से इनकार कर दिया. शादी पर ग्रहण देख ताला मरांडी ने आनन-फानन में नाबालिग लडकी से शादी करा के देश के संविधान को तोड़ने का काम किया है. अगर भाजपा की सरकार सच बोलने तथा वास्तव में कार्रवाई करने का हौसला रखती है, तो माला मरांडी के खिलाफ मामला दर्ज होनी चाहिए . नैतिकता के आधार पर ताला मरांडी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
अपने पद से इस्तीफा दें ताला : घनश्याम
झामुमो विधायक घनश्याम यादव ने कहा कि अब जब पूरी तरह से यह बात साबित हो गयी है कि ताला मरांडी ने अपने पुत्र की शादी नाबालिग से करायी है, तो नैतिकता के आधार पर अविलंब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए . सरकार में रह कर ऐसे जनप्रतिनिधि अगर संविधान को तोड़ने का काम करेंगे, तो आखिर विश्वास कहां रहेेगी.
नाबालिग प्रकरण में होनी चाहिए कार्रवाई : दीपिका
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि ताला मरांडी के पुत्र प्रकरण से जुड़े तमाम मामले की कड़ी खुल रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को राज्य महिला आयोग को पत्र लिख कर अविलंब ऐसे मामले की जांच की मांग की थी. आयोग ने महगामा एसडीओ से जांच रिपोर्ट मांगी थी. अब जब मामला साबित हो गया है तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें