7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी को सौंपा जायेगा सीएम के नाम मांग पत्र

आदर्श गांव बोहा का हाल : एक माह में पीलिया से छह लोगों की मौत गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के आदर्श गांव बोहा में पीलिया का कहर जारी है. अभी भी आधा दर्जन से अधिक लोग पीलिया से पीड़ित हैं. सभी को सिर व पेट दर्द के साथ बुखार की शिकायत है. वहीं एक माह […]

आदर्श गांव बोहा का हाल : एक माह में पीलिया से छह लोगों की मौत

गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के आदर्श गांव बोहा में पीलिया का कहर जारी है. अभी भी आधा दर्जन से अधिक लोग पीलिया से पीड़ित हैं. सभी को सिर व पेट दर्द के साथ बुखार की शिकायत है. वहीं एक माह में छह लोगों के पीलिया से मरने की खबर है. इसके बावजूद जिला का स्वास्थ्य विभाग ने गांव में एक दिन कैंप लगाकर कागजी खानापूर्ति पूरा कर ली है. इधर अचानक गांव में इतनी बड़ी संख्या में पीलिया के रोगी मिलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिलने पर लोगों में नाराजगी है.
12 जून को लगा था कैंप : ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में 12 जून को कैंप लगाया गया था. इस दौरान जांच कर लोगों को नेमो स्लाइड तथा पारासीटामोल दवा दी गयी थी.
आदर्श गांव बोहा…
चिकित्सकों ने जांच में पीलिया होने की बात नहीं कही थी. कैंप में श्रवण यादव, निमोती देवी, सुलोचना देवी, अनिमता देवी, सरोती देवी, कल्पना देवी सहित अन्य ग्रामीणों को दवा दी गयी थी. इसके बाद भी गांव में पीलिया भागने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों का कहना है कि हम लोग डरे हुए हैं कि यह रोक महामारी का रूप न ले.
एक माह में छह की मौत : ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले गांव छह लोगों की मौत पीलिया रोग से हो चुकी है. इसमें 65 वर्षीय मदन लाल यादव व 45 वर्षीय मनीश्वर यादव है. दोनों को पेट दर्द के साथ बुखार व सिर दर्द की शिकायत थी. पथरगामा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
इसके बाद दाेनों की मौत हो गयी. इसके अलावा पिछले एक सप्ताह में गांव के लक्ष्मीकांत मांझी की पत्नी अंजु देवी, सुंदन मांझी की 14 वर्षीय पुत्र वकील मांझी, 35 वर्षीय जीतन मांझी की मौत 36 घंटे के अंदर हो गयी. लोगों ने बताया कि इस बीमारी के दौरान सभी रोगियों को पेट दर्द के साथ बुखार आता है. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया पर कोई नहीं बचा.
पोड़ैयाहाट विधायक ने ग्रामीणों का हाल जाना: एक माह में कथित पीलिया से छह लोगों की मौत की खबर पर गुरुवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव बोहा गांव पहुंचे.
उन्होंने बोहा गांव के हरिजन टोला पहुंच कर लोगों का हाल जाना. साथ लोगों को इलाज में आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया. उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, दिलीप साह, संजीव चौधरी, जिप सदस्य फुलकुमारी देवी आदि थे. श्री यादव ने डीसी से फोने पर बात की और गांव की स्थिति से अवगत कराया और डीसी को मामले की जांच करने की बात कही. इस क्रम में डीसी अरविंद कुमार ने 24 घंटे में मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा प्रदीप यादव ने पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार के दो-दो हजार रुपये देने की घोषणा की.
मृतकों के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा
जेवीएम के प्रधान महासचिव विधायक प्रदीप यादव ने की दो-दो हजार देने की घोषणा
आधे दर्जन लोगों को आज भी बुखार पेट व सिर दर्द की शिकायत
बोहा गांव के हरिजन टोला तथा ऊपर टोला के लोग हैं पीड़ित
मरनेवालों में 14 साल के बच्चे के अलावा महिला व वृद्ध भी
दो दिन पूर्व डीसी ने भी किया था गांव का निरीक्षण
ये हैं पीड़ित : अरुण गोस्वामी, कारू माणी, कैलाश यादव, अविनाश यादव, रमलो यादव, श्याम बिहारी यादव, पूरन यादव की पांच वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी पीलिया से पीड़ित है. सभी में समान लक्षण हैं और पीलिया होने की पुष्टि की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें