गोड्डा : सदर अस्पताल परिसर के सीएस कार्यालय में सीएस डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण की सफलता के लिये टास्क फोर्स की बैठक हुई.
इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह, डीइओ महीप कुमार के साथ यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ व एनआरएचएम के साथ बाल विकास परियोजना के कर्मी मौजूद थे. सीएस श्री शाही ने सभी विद्यालय के बच्चों को पल्स पोलियो की सफलता को लेकर 18 जनवरी को रैली निकालने का निर्देश शिक्षा पदाधिकारियों को दिया.
उन्होंने कहा कि रैली में बच्चों के हाथों में एक भी बच्चा छूटे नहीं सुरक्षा कवच टूटे नहीं तथा पोलियो का कोई इलाज नहीं दो बूंद हर बार है बचाव सही आदि स्लोगन लिखे तख्ते रखने की हिदायत दी.
पल्स पोलियो के लिये बनाये गये केंद्र वाले विद्यालय को रविवार 19 जनवरी को खुला रखने को कहा. समाज कल्याण विभाग को भी अभियान की जिम्मेदारी दी गयी. इसके तहत टीकाकरण दल में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिये पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया.
साथ ही बाल विकास पदाधिकारी सभी एलएस को 19 जनवरी तक मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिला पंचायत पदाधिकारी को भी सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने, पंचायत प्रतिनिधियों को भी अभियान पर नजर रखने का निदेश दिया गया.