गोड्डा : महगामा थाना के केंचुआ चौक निवासी अपहृत नाबालिग लड़की को आरोपित के साथ पुलिस ने सात दिन बाद ढूंढ़ निकाला और गुरुवार को दोनों को गोड्डा कोर्ट में पेश किया.
यहां से आरोपित मो सोहेल को जेल व लड़की को रिमांड होम भेज दिया. महगामा थाना के एएसआइ अखलाक अहमद खां ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. लड़की ने फर्द बयान में कहा है कि सोहेल उसका पति है. दोनों केंचुआ चौक से भाग कर तमिलनाडू चले गये और यहां एक मसजिद में दोनों ने निकाह कर ली. इसके बाद से दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं.
इसी दोनों को पता चला कि सोहेल मुकदमा दर्ज किया है. इससे डर कर दोनों महगामा आ गये और आत्म समर्पन कर दिया. इसके बाद महगामा पुलिस ने गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया. मो सोहेल को एसडीजेएम ने 30 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में मंडल कारा गोड्डा भेज दिया है.
वहीं लड़की अपने पति सोहेल के घर जाना चाहती थी. लेकिन नाबालिग होने से न्यायालय ने उसे रिमांड होम भेज दिया है. मालूम हो कि लड़की के पिता इनामुल हक ने अपनी पुत्री के अपहरण की आशंका को जताते हुए महगामा थाना में चार के विरुद्ध नामजाद प्राथमिकी 10/ 14 दर्ज करायी थी.