पलायन. काम नहीं मिलने पर दिल्ली व गुजरात गये मजदूर
Advertisement
सिमानपुर मुसहरी टोला के 10 घरों में पुरुष नहीं
पलायन. काम नहीं मिलने पर दिल्ली व गुजरात गये मजदूर मनरेगा के डोभा निर्माण कार्य में जॉब कार्डधारियों को काम दिलाने का प्रशासनिक दावा खोखला साबित हो रहा है. काम नहीं मिलने के कारण सिमानपुर मुसहरी टोला के 10 घरों के मजदूर दिल्ली व गुजरात चले गये हैं. गोड्डा / मेहरमा : सरकार मनरेगा के […]
मनरेगा के डोभा निर्माण कार्य में जॉब कार्डधारियों को काम दिलाने का प्रशासनिक दावा खोखला साबित हो रहा है. काम नहीं मिलने के कारण सिमानपुर मुसहरी टोला के 10 घरों के मजदूर दिल्ली व गुजरात चले गये हैं.
गोड्डा / मेहरमा : सरकार मनरेगा के तहत डोभा निर्माण कार्य में मजदूरों से काम कराने का भले ही दावा कर लें. पर सच्चाई कुछ अलग ही बयां कर रही है. काम नहीं मिलने पर जॉब कार्डधारी मजदूर दिल्ली व गुजरात कमाने गये हैं. जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सिमानपुर पंचायत के मुसहरी टोला के 20 घरों में से 10 घर पुरुष नहीं है. महिलाएं अपने पति के घर लौटने की आस लगाये हुए है. महिलाएं बताती है कि दो दिन पूर्व ही उनके पति दिल्ली,
गुजरात आदि स्थानों पर कमाने गये हैं. इस बात की जानकारी बीडीओ को नहीं है. सरकार की योजनाओं में मुसहरी टोला के जॉब कार्डधारियों को काम नहीं मिलना सरकार के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है. 100 दिन का रोजगार देने की दावा घोषणाओं में ही सिमट कर रह गया है. मनरेगा भी मजदूरों को काम नहीं दिला सका है. डोभा निर्माण में मजदूरों को काम दिलाने की बात पंचायत सेवक व रोजगार की बैठक में बीडीओ द्वारा निर्देश दिया जा रहा है. मजदूरों को गांव में ही काम दिये जाने की हकीकत मुसहरी टोला के मजदूरों के पलायन करने मात्र से सबके सामने है.
ये मजदूर गयें हैं दिल्ली व गुजरात : पलायन करनेवालों में मुसहरी टोला में मिथुन सदा, बिट्टु सदा, शिबु सदा, झारी सदा, रिंकु सदा, सकलदीप सदा, चैपू सदा, शंकर सदा, रंजीत सदा के नाम शामिल हैं
बिना पति के करेंगी बट सावित्री पूजा
मुसहरी टोला की महिलाएं संगीता देवी, भुवनी देवी, फुलन देवी, लीलो देवी, सुगनी देवी, झुलन देवी, ममता देवी, मोना देवी, मुन्नी देवी, मुलयखा देवी आदि ने बताया कि पति परदेश में रोजी-रोटी गये हैं. यहां रोजगार मिलता तो उनके साथ मिल कर पर्व मनाते. वट सावित्री की पूजा-अर्चना पति परमेश्वर के बिना ही मनानी पड़ेगी.
मुसहरी टोला के 10 घरों के बीपीएल मजदूर कमाने दिल्ली व गुजरात गये हैं. इसकी जानकारी आपके माध्यम से हुई है. पंचायत रोजगार सेवक को गांव भेज कर जानकारी ली जायेगी. मजदूरों को गांव में मजदूरी दिलाने की व्यवस्था की जायेगी.
– राजीव कुमार, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement