रानीश्वर : सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में रानीश्वर में भी बेटियों ने परचम लहराया है. जिसमें सिदो कान्हू सीनियर उच्च विद्यालय रघुनाथपुर की दो छात्रा और एक छात्र को 10 सीजीपीए मिला है. इस बार परीक्षा में इस स्कूल से कुल 40 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 9 छात्रा और 31 छात्र थे. छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन और स्कूल के शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी का माहौल है.
परीक्षा में 10 सीजीपीएम प्राप्त करने वालों में लाडली मंडल, सुष्मिता मंडल व सद्दाम हुसैन शामिल है़ जबकि अमित घोष, निसार आलम, ब्यूटी कुमारी, अंजली सिंह, रिसम राज ने 9़ 8 सीजीपीए प्राप्त किया है. प्राचार्य लीलाचल भंडारी, सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निदेशक सुनिता मुखर्जी, शिक्षक दिनेश मिश्र, संजीत मांझी, खुदीराम मोहली, रूपाली मंडल,साधन स्वर्णकार, रक्षाकर पाल, मानस पाल, शशीभूषण सिन्हा, रामकृष्ण गोराई आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी.
साथ ही विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया़ प्राचार्य श्री भंडारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के इस स्कूल से छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया है. उन्होंने बच्चों की इस सफलता के लिए वर्ग शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग की सराहना की.