गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सदस्य पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकुर ने की. सदस्यों ने बताया कि कोषांग में पति पत्नी के विवाद से जुड़े कई मामले की सुनवाई की गयी. इसमें दो मामले में सुनवाई के बाद दंपती को मिलाने का काम किया गया है. बांका जिला के मांजरकोल गांव के रहने वाले शहादत अंसारी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव की रहने वाली रशीदा खातून के वादों की सुनवाई की गयी. लड़की पक्ष का आरोप है कि उसे ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाता है.
लड़का प्रदेश में कमाने खाने के लिए रहता है. लड़की उसी के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी थी. मामले की सुनवाई के बाद फिलहाल लड़की को उसके मायका पंचरूखी भेज दिया गया है. डेढ़ माह के बाद लड़की अपने ससुराल जायेगी व पति के साथ रहेगी. वहीं, सदस्यों ने बताया कि देवदांड़ थाना क्षेत्र के पिपरजोरिया गांव की रहने वाली रंजना हांसदा व नगर थाना क्षेत्र के गंगटा खुर्द की रहने वाले आर्यन मरांडी के वादों की भी सुनवाई की गयी है.
इस मामले में लड़का का आरोप था कि लड़की ससुराल से भाग जाती है. लड़की पक्ष का आरोप था कि लड़के द्वारा इतना मारपीट किया जाता है कि जान बचाने के लिए वह भाग जाती है. दोनों पक्ष को हिदायत देकर विदायी दी गयी. इस दौरान कोषांग वरीय सदस्य मो मुजीव आलम, सज्जाद अंसारी, मो जिया उद्दीन आदि सदस्य उपस्थित थे.