पथरगामा कॉलेज के छात्रों ने लगाया काला बिल्ला
पथरगामा : होम सेंटर की मांग को लेकर स्थानीय जनजातीय कॉलेज, पथरगमा में छात्रों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर विश्वविद्यालय के आदेश का विरोध किया. छात्रों का नेतृत्व झावि छात्र मोरचा के गोरांग मंडल ने किया.
छात्रों का कहना था कि डिग्री वन की परीक्षा के लिये होम सेंटर न देकर विवि ने गोड्डा कॉलेज को सेंटर बना दिया है. परीक्षा देने के लिये छात्रों को 25 किमी दूर जाना पड़ेगा. इससे छात्रों को परेशानी भी होगी. इस कारण सभी छात्र इसका विरोध करते हुए होम सेंटर की मांग कर रहे हैं. छात्रों के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र पुन: पथरगामा करनी चाहिए.
छात्र नेता गोरांग महतो ने कहा कि 17 जनवरी से होने वाली पार्ट वन की परीक्षा का विरोध किया जायेगा. परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया जाता, तब तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों ने कहा कि वर्ष 11-12 के दौरान पार्ट वन की परीक्षा के प्रकाशित मार्क सीट में व्यापक गड़बड़ियां है.
इसे दूर करने के लिये पत्रचार किया गया है. इसके बावजूद इसमें सुधार नहीं किया गया है. मौके पर प्रिंस कुमार, बलराम, हर्ष कुमार, पंकज, सौरभ, मनोज, सीमोन पहाड़िया, अंगद आदि छात्रों ने प्राचार्य को भी पत्र लिखक र मामले को विवि को अवगत कराने की मांग की.