कार्रवाई. मतदान के पहले रौतारा चेक नाका पर हुई बोलेरो की जांच
Advertisement
जांच में पकड़ाये 7.90 लाख ~
कार्रवाई. मतदान के पहले रौतारा चेक नाका पर हुई बोलेरो की जांच मवेशी व्यापारी के 6.80 व लहसून व्यवसायी के थे 1.10 लाख रुपये गोड्डा : मतदान के एक दिन पहले रविवार को गोड्डा पुलिस ने रौतारा चौक पर बनाये गये चेक नाका पर जांच के दौरान 7.90 लाख रुपये जब्त किये. जांच के बाद […]
मवेशी व्यापारी के 6.80 व लहसून व्यवसायी के थे 1.10 लाख रुपये
गोड्डा : मतदान के एक दिन पहले रविवार को गोड्डा पुलिस ने रौतारा चौक पर बनाये गये चेक नाका पर जांच के दौरान 7.90 लाख रुपये जब्त किये. जांच के बाद जब्त रुपये और लोगों को छोड़ दिया गया. राैतारा चौक पर बनाये गये चेक नाका पर एएसआइ ज्योतिष कुमार जायसवाल जवानों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान बोलेरो में सवार 10 लोगों के पासा से 6.80 लाख रुपये बरामद किये गये. रुपये जब्त कर सभ लोगों को नगर थाना लाया गया.
यहां इनलोगों ने बताया वे मवेशी व्यवसायी हैं. सभी पाकुड़ के हिरणपुर से लौट रहे थे. इस दौरान वे जांच अभियान में पकड़ गये. जब्त रुपये की जांच पड़ताल धनबाद से आये इनकम टैक्स पदाधिकारी अशोक कुमार व सत्यप्रिय श्रीवास्तव ने की. इसके बाद जब्त नोट के बंडल व मवेशी व्यापारियों को छोड़ दिया.
लहसून व्यवसायी से भी 1.10 लाख जब्त
वहीं रविवार देर शाम माेटरसाइकिल जांच के दौरान मोबाइल टाइगर के जवान विश्वनाथ सिंह ने गोड्डा के लहसून व्यवसायी लक्ष्मण भगत के पास से 1.10 लाख रुपये जब्त किये गये. रुपये उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की थी. इसके बाद उन्हें भी थाना लाया गया. आयकर पदाधिकारियों को श्री भगत ने बताया कि वे भागलपुर से वसूली कर गुलजारबाग मुहल्ला लौट रहे थे. इसी दौरान पुलिस जांच में पकड़े गये. आयकर अधिकारियों ने आवश्यक जुर्माने की राशि वसूल करने के बाद उसे छोड़ दिया.
जांच के बाद छोड़ दिया गया
वाहन जांच के दौरान रुपये जब्त किये गये थे. संंबंधित व्यक्तियाें से पूछताछ आयकर अधिकारियों ने की. पूछताछ के बाद लहसून व्यवसायी को जुर्माना देकर छोड़ा गया.
-अशोक कुमार गिरी, इंस्पेक्टर नगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement