एरियर का भुगतान नहीं होने पर जताया रोष
Advertisement
जिला पेंशनर की बैठक में पेंशन संंबंधी समस्याओं पर चर्चा
एरियर का भुगतान नहीं होने पर जताया रोष उपायुक्त से शिकायत करने का मन बनाया गोड्डा : जिला पेंशनर समाज की बैठक में पेंशन संबंधी समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक कोर्ट भवन परिसर में लाडली मोहन झा की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान पेंशनर समाज के जिला मंत्री बलराम झा ने बताया कि जिले […]
उपायुक्त से शिकायत करने का मन बनाया
गोड्डा : जिला पेंशनर समाज की बैठक में पेंशन संबंधी समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक कोर्ट भवन परिसर में लाडली मोहन झा की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान पेंशनर समाज के जिला मंत्री बलराम झा ने बताया कि जिले के पेंशनराें को काफी समस्याएं हो रही है. श्री झा ने बताया कि झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा राज्य के पेंशनरों को केंद्र के तरह की पुनरीक्षित पेंशन भुगतान करने का आदेश निर्गत किया गया था.
इस आलोक में केंद्रीयकृत पेंशन प्रसंस्करण पटना द्वारा पुनरीक्षित पेंशन योजना को लेकर राज्य के सभी कोषागारों से आवश्यक प्रतिवेदन की मांग की गयी थी.लेकिन अब तक गोड्डा व दुमका जिला से इस संबंध में रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है. पेंशनरों ने बताया कि यदि मामले में अविलंब कार्रवाई नहीं होती है तो पेंशनरों द्वारा मांगों को लेकर 20 मई के बाद उपायुक्त से अवगत कराया जायेगा. इस दौरान संयुक्त मंत्री ब्रह्मदेव साह, बाजुद्दीन, मुकुंद ठाकुर, रामवतार पासवान, परमेश्वर झा आदि मुख्य रूप से थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement