ग्रामीणों की शिकायत पर रोहरा गांव पहुंचे महगामा एसडीओ
Advertisement
चेकडैम निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं : एसडीओ
ग्रामीणों की शिकायत पर रोहरा गांव पहुंचे महगामा एसडीओ बोआरीजोर : महगामा एसडीओ संजय कुमार ने देवीपुर पंचायत के रोहरा गांव में चेक डैम का निरीक्षण किया है. माइनिंग एरिगेशन के चेक डैम का निरीक्षण करने के बाद एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली थी कि चेक डैम का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से […]
बोआरीजोर : महगामा एसडीओ संजय कुमार ने देवीपुर पंचायत के रोहरा गांव में चेक डैम का निरीक्षण किया है. माइनिंग एरिगेशन के चेक डैम का निरीक्षण करने के बाद एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली थी कि चेक डैम का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया जा रहा है.
एसडीओ ने सहायक अभियंता ब्रह्मदेव ठाकुर को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी हालत में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा. ग्रामीणों की ओर से कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए. लौटने के क्रम में एसडीओ श्री कुमार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या रतनपुर वन का भी निरीक्षण किया गया.
इस दौरान एसडीओ ने पाया कि केंद्र की स्थिति काफी दयनीय है. एक भी बच्चा केंद्र में नहीं थे और ना ही कोई भी पंजी का संधारण किया गया था. एसडीओ ने बताया कि एक वर्ष के अंतराल में एक बार भी सीडीपीओ का आंगनबाड़ी केंद्र में भ्रमण नहीं की गयी है. इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. इस दौरान बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी, मुखिया सुबोध मालतो उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement