गोड्डा नगर : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की ओर से सीएम को एक पत्राचार किया गया है. इसमें जेटेट पारा शिक्षकों की नियुक्ति सहायक शिक्षक के पद पर करने की मांग की गयी है. इस संबंध में संघ के श्रीकांत कुमार, दिलीप कुमार कुशवाहा, तेज नारायण यादव, वीरेंद्र ने बताया कि सरकार को भेजे गये पत्र में ध्यान आकृष्ट कराते हुए शिक्षक नियुक्ति में व्यापक फर्जीवाड़ा की जांच की मांग भी की गयी है. बताया कि जेटेट पास पारा शिक्षक पिछले
12 वर्षों से नियम पूर्वक शैक्षणिक कार्य करते प्रशिक्षित हो चुके हैं. कई बार प्रशिक्षण भी दिया गया था. शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी उत्तीर्ण हुए. बताया कि कई जिलों में गैर पारा कोटि में 46 प्रतिशत मेधा अंक में नियुक्ति हुई है. वहीं, जेटेट पास पारा कोटी में 59 प्रतिशत मेघा अंक रहने के बावजूद भी हम जेटेट पास पारा शिक्षक नियुक्ति से वंचित रह गये. सीएम से दो मई इस दिशा में पहल करने की मांग की है. वरना तीन मई से राजभवन मार्च व आमरण अनशन करने की बात कही है.